Music

BRACKING

Loading...

'मन की बात' कार्यक्रम में भारत की आत्मा की बात होती है: सांसद डॉ.यादव

सांसद डॉ.के.पी.यादव ने प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात का 101वां एपिसोड कार्यक्रम पिपरई में नागरिकों के साथ सुना



शिवपुरी,  प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण आज रविवार को रखा गया। 
'मन की बात' कार्यक्रम का यह 101 वां प्रसारण था।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार युवा संगम कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले युवाओं को भारत की संस्कृति जानने का अवसर मिला। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि विविधताओं से भरा यह देश एक भारत श्रेष्ठ भारत है। इस अवसर पर उन्होंने अरुणाचल प्रदेश तथा बिहार के युवाओं से फोन पर चर्चा कर युवा संगम के उनके अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा किया।
इस कार्यक्रम को गुना-शिवपुरी अशोकनगर के सांसद डॉ.के.पी.यादव द्वारा नगर परिषद पिपरई में क्षेत्र की जनता स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना। 
सांसद डॉ.यादव ने कहा कि इस महीने हम केंद्र में मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जन जन तक पहुंच रहे हैं। 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 101 वा प्रसारण है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश की आत्मा की बात करते हैं, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा नेतृत्व प्राप्त हुआ है जो संपूर्ण देशवासियों के साथ अपने मन की बात करता है। संपूर्ण देश एवं नागरिकों के हित की बात इस कार्यक्रम में होती है और भारतवासी भी बड़े मनोयोग से प्रतीक्षा करते हैं और निर्धारित समय पर श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रुचि लेकर सुनते भी हैं।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रामराजा यादव, प्रदेश कार्यसमिति जय कुमार सिंघई, रणजीत राजपूत, धनपाल सिंह यादव, डॉ.हरिओम सिंह यादव मंडल अध्यक्ष, महेंद्र सिंह लालू यादव सहित पिपरई मंडल के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ