Music

BRACKING

Loading...

नगर पंचायत अध्यक्ष कविता पाठक द्वारा स्वच्छता फ्लैग मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना




शिवपुरी,   मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान के दौरान पिछोर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के परिपेक्ष में एक दिवसीय रैली का आयोजन पिछोर नगर के मुख्य मार्गों पर निकाला गया।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में पिछोर एसडीएम अरविंद शाह के नेतृत्व में पिछोर सीएमओ अशोक राजपूत द्वारा नगर में स्वच्छता फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता पाठक द्वारा कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता फ्लैग मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें नगर परिषद के समस्त वाहन, कचरा गाड़ी को रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया। 
नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता से संबंधित गीत सुनाए एवं नारे लगाए गए । इसके साथ ही सब्जी वाले, फल वाले, दुकानदारों तथा रहवासियों को संदेश देते हुए बताया गया कि आप लोग अपना कचरा, कचरा वाहन में ही डालें। नगर के किसी भी मुख्य मार्ग पर कचरा न फैलाए, अपने दरवाजों पर दुकानों के सामने साफ सफाई का वातावरण रखें एवं इसके साथ ही गीला कचरा तथा सूखा कचरा आदि नगर परिषद द्वारा चलाई जा रही गाड़ियों में ही डालें। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर को साफ सुथरा रखें, ताकि पिछोर मध्यप्रदेश में अव्वल रहे। रैली के दौरान नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी, वाहन चालक एवं सफाई कर्मी सहित सभी लोग उपस्थित थे।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ