देश में जल प्रबंधन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने पर प्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिलने पर कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को शुभकामनाएँ और बधाई दी।
राज्यपाल श्री गहलोत और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट को पुष्प-गुच्छ देकर बधाई दी। श्री गहलोत ने किसानों और आम जनता के लिए जल प्रबंधन के काम के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएँ भी प्रेषित भी की हैं। कर्नाटक के राज्यपाल आज हरदा जिले के भ्रमण पर रहे। उनके स्वागत के लिये प्रभारी मंत्री श्री सिलावट और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने उनकी अगवानी की।

0 टिप्पणियाँ