Music

BRACKING

Loading...

जल एवं ताप विद्युत गृह मड़ीखेड़ा में सुपरवाईजर एवं सुरक्षा सैनिकों की तैनाती हेतु भूतपूर्व सैनिक संपर्क करें



शिवपुरी, म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के जल एवं ताप विद्युत गृह मड़ीखेड़ा जिला शिवपुरी में तैनाती हेतु एक सुपरवाईजर एवं 11 सुरक्षा सैनिकों(सशस्त्र) की आवश्यकता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव (से.नि.) ने बताया कि म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की उक्त जल एवं ताप विद्युत गृह में इच्छुक भूतपूर्व सैनिक समस्त दस्तावेजों के साथ जैसा कि आई कार्ड, डिस्चार्ज बुक, गन लाइसेंस (ऑल इंडिया/मध्यप्रदेश), बैंक पासबुक (एसबीआई), पैन कार्ड व आधारकार्ड जमा करने हेतु 31 अगस्त तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना में उपस्थित होकर जमा करा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ