Music

BRACKING

Loading...

विकास रथ व्‍दारा जिले में विकास पर केन्द्रित फिल्‍मों का प्रदर्शन

 गांवों में योजनाओं का किया प्रचार प्रसार



शिवपुरी, 
म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गये विकास रथ‘’ विकास किया है, प्रदेश के विकास पर केन्‍द्रि‍त, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण कर शासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।      
विधानसभा क्षेत्र पिछोर, करैरा एवं कोलारस के तहसील क्षेत्र के गांव खानियाधाना, सिनाबल खुर्द, देवरी गांव, कोलारस, देहरोद, करैरा, तोंदा, थानरा, तलभेउ, खुदावली में शुक्रवार को विकास रथ व्‍दारा भ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्‍न जन कल्‍याणकारी योजनाओं का फिल्‍म प्रदर्शन कर, व्‍यापक प्रचार प्रसार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ