Music

BRACKING

Loading...

बनखंडी पटेल का 92 वर्ष की उम्र में निधन


शोक समाचार

बनखंडी पटेल (92 वर्ष)

बिर्रा-ग्राम पंचायत बिर्रा (दीवान मोहल्ला) के बहुत ही प्रतिष्ठित नागरिक बनखंडी पटेल जी का आज दिनांक 11/12/2023 दिन सोमवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार गांव के स्थानीय मुक्तिधाम करमईया (दशहरा मैदान) के पास सुबह 10 बजे किया जावेगा। वे पूर्व जनपद पंचायत प्रतिनिधि सौंखी लाल पटेल, चौकी लाल पटेल, जगराम पटेल (भुपू. सचिव छग. कोसरिया मरार पटेल समाज बिर्रा परिक्षेत्र) के पिता जी थे, एवम युवा पत्रकार एकांश पटेल का दादा जी था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ