Music

BRACKING

Loading...

इन स्थानों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा



शिवपुरी,   आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. इमामबाड़ा फीडर, नीलघर चौराहा फीडर एवं खेड़ापति फीडर एवं 11 के.व्ही. बड़ागांव 
तथा 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र सुभाषपुरा से संबंधित क्षेत्र में 23 दिसम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. इमामबाड़ा फीडर, नीलघर चौराहा फीडर एवं खेड़ापति फीडर के बंद रहने से 23 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इमामबाडा, नहरकुआ, हरदौल मंदिर, गोविन्द नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड,
छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कालोनी, बडा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, गोविन्द नगर, तलैया मोहल्ला, दीनदयाल पुरम, छोटा लुहारपुरा आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही. बड़ागांव फीडर के बंद रहने से 23 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बड़ौदी गांव, इन्डस्ट्रियल एरिया बड़ौदी एवं बड़ा गांव क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र सुभाषपुरा फीडर के बंद रहने से 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक सुभाषपुरा आबादी फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र, सुभाषपुरा पम्प फीडर से जुडे समस्त क्षेत्र तथा इन्दरगढ पम्प फीडर से जुडे समसत क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ