Music

BRACKING

Loading...

Crime news : पोहरी विधायक के दबाव में मर्डर की झूंठी FIR, SP से की जांच की मांग

आरोप>

विधायक ने पुलिस को दबाब में लेकर कराई झूंठी FIR ?

पत्नी वियोग में युवक ने लगाई फांसी ?

मर्डर या सुसाइड जांच का विषय
 
 

शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में शनिवार की सुबह 26 साल के युवक का शव उसी के गेंत में पड़ा हुआ मिला था। परिजनों ने हत्या के आरोप राठौर समाज के एक परिवार पर लगाए थे। छर्च थाना पुलिस ने राठौर समाज के पिता पुत्र सहित पांच लोगों पर ह्त्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। आज पीड़ित परिवार और राठौर समाज ने एकजुट होकर एसपी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से मामले की निष्पक्ष जांच और जांच के दौरान एफआईआर में बनाये गए आरोपियों को गिरफ्तार न किये जाने की मांग की गई हैं। ये

हम आप को बता दें की आखिर क्या था पूरा मामला 

मानपुर गांव का रहने वाला 26 वर्षीय राजेश पुत्र रमेश कुशवाह का शव सुबह उसी के गेंत में मिला था। राजेश के पिता रमेश कुशवाह का कहना था कि रात 1 बजे वह राजेश को घर के कमरे से सोता हुआ छोड़ गया था। लेकिन सुबह उसकी लाश उन्हीं के गेंत में मिली थी उसके गले में रस्सी के निशान थे। रमेश कुशवाह ने आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश के चलते उसके बेटे राजेश को गांव के रहने वाले मोहन राठौर और उसका बेटा दीपक राठौर, परिजन अंकेश राठौर, हेमंत राठौर, पूरन राठौर सोते से उठा ले गए थे और उसकी ह्त्या कर दी थी। छर्च पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मोहन राठौर और उसके बेटे दीपक राठौर, परिजन अंकेश राठौर, हेमंत राठौर, पूरन राठौर के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर लिया था। 

आरोप है कि घर में फांसी लगाई, विधायक के दबाब में हुई झूंठी एफआईआर -

एसपी ऑफिस ज्ञापन राठौर परिवार के साथ पहुंचे भाजपा और राठौर समाज के नेता हरिओम राठौर ने बताया कि मानपुर गांव के रहने वाले पूरन राठौर सरपंच हैं। चुनाव के समय से रमेश कुशवाह का परिवार रंजिश रखता हुआ आ रहा हैं। रमेश कुशवाह के बेटे राजेश कुशवाह की पहली पत्नी भाग गई थी। इसके बाद कुछ दिनों पहले राजेश कुशवाह दूसरी कुशवाह समाज की महिला को ले आया था। वह महिला भी उसे छोड़कर चली गई थी।

संभवता राजेश कुशवाह ने उसके पिता के जाने के बाद घर में फांसी लगा ली थी। इसके बाद राजेश के परिजनों ने सरपंच पूरन राठौर के परिवार को फ़साने के लिए शव को उन्हीं के गेंत में फेंक दिया था और ह्त्या के आरोप लगाए थे। इस मामले में पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कुशवाह समाज के नाते पुलिस पर दबाब डालकर ह्त्या का झूंठा मामला दर्ज करा दिया हैं। आज एसपी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया हैं। ज्ञापन के माध्यम से दर्ज एफआईआर की निष्पक्ष जांच कराने के साथ जांच पूरी होने तक आरोपी बनाये गए राठौर समाज के लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ