Music

BRACKING

Loading...

Kisan news : दो किसानों में खूनी संग्राम,जिला अस्पताल में भर्ती

NEWS>किसान न्यूज 

खेत की मेड को लेकर विवाद 

 खेत की मेड़ से ट्रैक्टर के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से किया हमला, घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी 


शिवपुरी: जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम महुआ में खेत की मेड़ से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं. 

जानकारी के अनुसार इन्द्रपाल पुत्र काशीराम यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम महुआ थाना मायापुर ने बताया की गाँव के बाबा लल्लीराम यादव से खेत की मेड़ से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद था. इसी विवाद को लेकर 28 सितंबर की रात्रि 8 बजे मेरे घर के पास बाबा लल्लीराम यादव, चचेरे भाई मुशी यादव व केशभान यादव ने विवाद करना शुरू लड़ दिया जब मना किया तो मुंशी यादव ने सिर में लाठी मार दी. मेरे पिता काशीराम यादव, चाचा जहारसिह यादव, लडकी सविता व पत्नी नीतू ने बचाने आए तो मुंशी, लल्लीराम व केशभान ने सभी की लाठियों से मारपीट की जिससे पिता काशीराम, चाचा जहारसिह यादव, लडकी सविता एवं नीतू घायल हो गए. जिसकी शिकायत मायापुर थाने पर की. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ