Music

BRACKING

Loading...

News : भैरों बाबा मंदिर से 1 क्विंटल के घंटे चोरी

 


>भैरों बाबा मंदिर से 1 क्विंटल 45 किलो वजनी मंदिर के घंटे चोरी

 >सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंअरपुर गांव की घटना। 

>पुलिस चोरी की चांच कर रही है 

News 

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के भैरो बाबा मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा 1 क्विटंल 45 किलो वजनी पीतल के घंटे चोरी कर लिए गए। सुबह पुजारी जब मंदिर में आरती करने पहुंचे तब मंदिर में चोरी का पता लगा। मंदिर में चोरी की शिकायत सिरसौद थाने में दर्ज हैं। 

कुंवरपुर गांव में स्थित भैरो बाबा मंदिर पर पूजा करने वाले गट्टू पाल ने बताया कि मंदिर में सुबह और शाम पूजा होती हैं। इसके बाद पुजारी मंदिर घर चला जाता हैं। आज सुबह पुजारी नरेंद्र गिरी पूजा करने आया था। जहां उसने मंदिर के घंटे चोरी होने की सूचना दी थी। जब उसने मंदिर में आकर देखा तो 17 पीतल के घंटा चोरी हो चुके थे। जिनका बजन 1 क्विंटल 45 किलो था। चोरी की शिकायत सिरसौद थाने में दर्ज कराई गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ