Music

BRACKING

Loading...

Mandi Tax chori : जिले में बेखौफ गुंडा गिर्दी मंडी टैक्स मामले में दरोगा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा



शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी कर की जांच कर रहे ग्वालियर चंबल संभाग के उड़नदस्ते पर थार सवार कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

इस दौरान रात करीब 8 बजे जांच कर रहे अधिकारी कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन अनाज मंडी बोर्ड का एक एएसआई भागने में कामयाब नहीं हो सका। जिसे हमलावरों बेरहमी से पीट दिया। इस दौरान पास के होटल में छिपकर अधिकारी-कर्मचारी एएसआई को पिटता हुआ देखते रहे। बाद में लुकवासा चौकी पुलिस मौके पहुंची। इसके बाद घायल को कोलारस के अस्पताल भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता मंडी कर की चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग शुक्रवार की रात पूरनखेड़ी टोलप्लाजा के पास कर रहा था। इसी दौरान रात शिवपुरी से गुना की ओर मूंगफली दाना भरकर ले जा रहे एक ट्रक को रोका गया था। बताया गया है ट्रक ड्राइवर के पास मंडी कर से जुड़ा हुआ अनुज्ञया पत्र नहीं थी। इसके चलते ट्रक को कार्रवाई की जद में लिया जा रहा था। तभी कुछ ही देर में एक ब्लैक कलर की थार में सवार होकर कुछ लोग आए थे।

टीम के अन्य सदस्य भागकर होटल में छिप गए

थार सवार लोगों ने आते ही कपड़ों में बांधकर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिसे देख उड़नदस्ते की टीम के सदस्य भाग खड़े हुए। लेकिन मंडी बोर्ड के एएसआई विकास पुत्र बाबू लाल शर्मा को हमलावरों ने पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी।

बता दें कि टीम के अन्य सदस्य भागकर पास के होटल में छिप गए थे। थार कार में सवार होकर आए बदमाश मूंगफली से भरे ट्रक छुड़ाने आए थे। बाद में मारपीट के बाद वह ट्रक को अपने साथ ले गए।

सूचना के बाद मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंच गई थी। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। घायल एएसआई को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। यहां मंडी के सचिव देवेंद्र सिंह जादोंन आदि अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए थे। बाद में एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा ने बताया कि उन्हें ग्वालियर डीएस से चेकिंग के लिए भेजा गया था। चेकिंग के दौरान एक मूंगफली से भरा ट्रक रोका गया था। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया गया था। जिसके द्वारा मारपीट की गई।

मामले में लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी का कहना है कि जिस थार कार में सवार होकर बदमाश आए थे। वह किसी दीपक तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा ने भी मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम बताया है। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ