Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : तेंदुआ ने किया घर में घुसकर बकरियों का शिकार


माधव टाइगर रिजर्व से सटे बरेठ गांव में शनिवार रात एक तेंदुआ एक ग्रामीण के घर की झोपड़ी में घुस आया और वहां बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। इस हमले में चार बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक बकरी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

बरेठ गांव के किसान वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि वे रोज की तरह अपनी बकरियों को घर के पास बनी झोपड़ी में सुरक्षित बंद करके सोने चले गए थे। रात करीब 12:30 बजे तेज आंधी-तूफान के कारण उनकी नींद खुली। उन्होंने जरूरी सामान को सुरक्षित किया और बकरियों को देखा, जो उस समय ठीक थीं। लेकिन कुछ ही देर बाद बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो कुछ बकरियां घायल अवस्था में पड़ी थीं और कुछ ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। एक तेंदुआ एक बकरी के बच्चे को जबड़े में दबाकर भागता हुआ नजर आया।


ग्रामीणों का कहना है कि अब टाइगर रिजर्व में शेर घूम रहे हैं, जिनके डर से तेंदुए जंगल से बाहर निकलकर गांवों में शिकार करने लगे हैं। टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के किसान अपनी जान और माल की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। रात के अंधेरे में खेतों की ओर जाने वाले ग्रामीणों को हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बैटरी की टॉर्च और तमाम सावधानियों के बावजूद जंगली जानवरों का खतरा लगातार बना हुआ है।


ग्रामीणों ने सुरक्षा को लेकर पार्क प्रबंधन और जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ