मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में तीन समान किस्तों में 6000 रुपए की राशि किसानों को प्रदान की जाती है, जो कि सिंगल क्लिक के माध्यम से दी जा रही है। हितग्राही परिवारों को योजना के अंतर्गत वर्ष 2025- 26 की प्रथम किस्त का वितरण 30 अप्रैल को किया जाएगा, जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को किस्त की राशि प्रदान करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम यहां एनआईसी कक्ष शिवपुरी में रखा गया है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने विकासखंड, ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम के प्रसारण के निर्देश दिए हैं, जिससे अधिक से अधिक किसान इस कार्यक्रम से जुड़ सके।
0 टिप्पणियाँ