Music

BRACKING

Loading...

लंबे अर्षों के बाद हुई प्रेस क्लब बिर्रा की गठन

उपस्थित प्रेस क्लब बिर्रा में पत्रकार

बिर्रा-: प्रेस क्लब बिर्रा का गठन लंबे समय से प्रेस क्लब का गठन नहीं होने के कारण तरह तरह के कयास और अटकलें लगाई जा रही थी तथा जब भी प्रेस क्लब गठन होने की बात आने से कोई भी कारण से गठन टल जाता तथा क्षेत्र के पत्रकार अपने को प्रेस क्लब गठन नहीं होने के कारण अपने को तवज्जो नहीं मिल रहा था इसके बाद प्रेस क्लब के गठन को लेकर नवीन ग्राम पंचायत बिर्रा में रविवार को सुबह आसपास के पत्रकार को आमंत्रित किया गया था जिसमें पत्रकार बंधु भी उपस्थित हुए तथा प्रेस क्लब गठन आम सहमति से चुना गया संरक्षक जितेन्द्र तिवारी उपसंरक्षक सुनील चद्रा अध्यक्ष दुर्गा ड़ड़सेना उपाध्यक्ष जीवन साहू कोषाध्यक्ष संजू साहू सचिव एकांश पटेल सहसचिव सरोज यादव सदस्य चित्रभानु पाड़ेय राघवेन्द्र पाड़ेय नंदू कश्यप दयानिधि देवांगन राजीव लोचन साहू कमल खुंटे के अलावा पत्रकार साथी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ