> महिला मित्र के साथ शराब पी रहे थे पिता, विरोध करने पर पहले पत्नी से की मारपीट, फिर महिला मित्र के साथ मिलकर जला दी पूरी गृहस्थी, तीन लाख का नुकसान
> पिता ने की मां से मारपीट, फिर महिला मित्र के साथ मिलकर गुस्से में घर में लगाई आग, अनाज, मवेशी और वाहन जलकर राख
शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे के डेढ़पोर मोहल्ला में महिला मित्र के साथ शराब पी रहे पिता से मां ने जब विरोध किया तो पहले तो पत्नी से मारपीट की और फिर महिला मित्र के साथ मिलकर गुस्से में बेटे की पूरी गृहस्थी ही फूंक डाली। इस आगजनी की घटना में अनाज, मवेशी, वाहन और घरेलू सामान समेत करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मामला रन्नौद थाना क्षेत्र के डेढ़पोर मोहल्ला का है।
धर्म कुशवाह पुत्र गोपाल कुशवाह (उम्र 22 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात उसके पिता गोपाल कुशवाह अपनी महिला मित्र के साथ खेत पर शराब पी रहे थे। जब मां अनीता बाई खाना देने खेत पर पहुंची और इस पर आपत्ति जताई तो गोपाल ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की।
इसके बाद धर्म अपनी बीमार मां को इलाज के लिए डॉक्टर अजयवीर के पास लेकर गया। उसी दौरान पड़ोसी हल्केराम कुशवाह ने फोन कर बताया कि घर में आग लग गई है। जब धर्म और उसकी मां घर पहुंचे तो देखा कि घर धधक रहा था। आगजनी में करीब 15 क्विंटल सोयाबीन, 15 क्विंटल गेहूं, 5 बकरियां, एक भैंस, एक बाइक (एमपी 33 जेडी 5069), ट्रैक्टर (एमपी 33 एबी 9263) के आगे के दोनों टायर, पहनने-ओढ़ने के कपड़े, बिछावन और सोफा सेट जलकर राख हो चुके थे।
धर्म का आरोप है कि पिता गोपाल कुशवाह ने महिला मित्र के साथ मिलकर जानबूझकर आग लगाई। इस घटना से उसे करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर रन्नौद पुलिस ने आरोपी गोपाल कुशवाह और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ