Music

BRACKING

Loading...

बारिश आई-कहर लाई, करनौद में देखते ही देखते रोड के गिरा पेड़, यातायात हुआ बाधित

तेज बारिश में छतरी पकड़कर यातायात व्यवस्था कराते बिर्रा थाना प्रभारी

बिर्रा-चांपा मुख्यमार्ग के करनौद में मेनरोड में तेज आंधी-तूफान बारिश के कारण एक पेड़ गिर गया,जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होने लगी,जिसकी सूचना पर बिर्रा थाना प्रभारी जय कुमार साहू को होने पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर खुद पेड़ को मेन रोड से हटाने जूटे साथ ही यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया।

        गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है,क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है जिसके कारण करनौद में मेनरोड में एक पेड़ गिर गया जिसमें यातायात व्यवस्था बाधित होने लगी जिसकी सूचना मिलने पर बिर्रा थाना प्रभारी जय कुमार साहू अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर विघुत विभाग को संपर्क कर वायर कटवाकर पेड़ को हटाये और यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ