Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कोलारस पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब की 07 पेटी की जप्त

शिवपुरी जिले में अवैध सरवर की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती रही है बही इसी क्रम में थाना कोलारस पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अपनी मोटरसाईकिल से शराब लेकर बेचने के लिये शिवपुरी तरफ जा रहे है उक्त सूचना पर से आरोपी राकेश चंदेल पुत्र बाबूलाल चंदेल उम्र 21 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना जिला गुना व दूसरा राजा रजक पुत्र दिनेश रजक उम्र 20 साल निवासी रशीद कॉलोनी गुना जिला गुना के कब्जे से कुल 07 पेटी देशी लाल मदिरा मसाला के क्वाटर थे प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर थे कुल 350 क्वाटर (63 लीटर) कीमति करीबन 35000 हजार रूपये एवं एक होण्डा साईन ग्रे कलर की मोटरसाईकिल जिसका रजिस्टेशन नंबर MP-08-MM-4658 को जप्त कर आरोपी गण राकेश चंदेल एव राजा रजक निवासी गण गुना के विरूध्द थाना कोलारस मे अपराध क्र. 262/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

इनकी रही सरायनीय भूमिका- उनि सौरभ तौमर, प्रआर 228 उदयसिंह तोमर, आर 291 राहुल परिहार, आर 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर 1010 दीपक जाट, आर 345 योगेश माझी थाना कोलारस जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ