शिवपुरी जिले की लुकवासा चौकी अंतर्गत अनंतपुर गांव में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के वक्त घर के अंदर परिवार के तीन सदस्य मौजूद थे। गनीमत रही कि सभी समय रहते बाहर निकल आए। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।
पीड़ित रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा रितिक, 14 वर्षीय बेटा अनुराग और पत्नी सविता घर में थे। अचानक आवाज सुनकर वह उन्हें बाहर निकालने लगा। इसी दौरान भाई राजू विश्वकर्मा मदद के लिए पहुंचा, तभी दीवार गिरने से उसके पैर में चोट आ गई।
टीवी, कूलर और चार माह का राशन दबा
रामबाबू ने बताया कि हादसे में उनका पूरा घर ढह गया। घर में रखा टीवी, कूलर, कपड़े, घरेलू सामान और लगभग चार महीने का राशन भी मलबे में दबकर खराब हो गया। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ