Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी की कॉलोनी में सीसीटीवी में कैद हुआ मगरमच्छ, दहशत में रहवासी

शिवपुरी शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद मगरमच्छों का आबादी वाले क्षेत्रों में निकलना आम बात हो गई है। रविवार देर रात एक बार फिर ऐसा ही नजारा कृष्णपुरम कॉलोनी में देखने को मिला, जब एक मगरमच्छ कॉलोनी की सड़कों पर घूमता नजर आया। यह दृश्य कॉलोनी निवासी कुलदीप गुप्ता के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, जिसमें करीब 4 से 5 फीट लंबा मगरमच्छ रात 1 बजे सड़क पर घूमता हुआ दिखा।

मगरमच्छ के इस तरह रिहायशी क्षेत्र में पहुंचने से रहवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में कई खाली प्लॉट हैं जिनमें पानी भरा हुआ है, संभवतः मगरमच्छ उनमें छिपा हो सकता है। कॉलोनीवासियों ने आशंका जताई कि इन जगहों पर मगरमच्छ के छिपे होने से बच्चों और बुजुर्गों को खतरा बना हुआ है।

रहवासियों ने वन विभाग से मांग की है कि इलाके में तुरंत सर्च अभियान चलाया जाए और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर जंगल या झील क्षेत्र में छोड़ा जाए।

गौरतलब है कि शिवपुरी की सांख्य सागर झील में हजारों की संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं, जो बरसात के दौरान नालों के माध्यम से शहर में घुस आते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां मगरमच्छ कॉलोनियों या सड़क पर नजर आए हैं।

कॉलोनीवासियों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ