Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : खेत पर सियार ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, बेटी ने बचाई जान

 खेत पर सियार ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, बेटी ने बचाई जान



शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में मंगलवार शाम एक बुजुर्ग महिला पर खेत में काम करते समय सियार ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि महिला की बेटी समय पर मौके पर पहुंच गई और शोर मचाकर मां की जान बचा ली। हमले में घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल महिला उर्मिला जाटव ने बताया कि वह अपने खेत पर मूंगफली की फसल से मवेशियों को भगाने गई थीं। इसी दौरान खेत की मेड पर अचानक सियार ने हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर बेटी मौके पर पहुंची और सियार को भगाया। हमले में उर्मिला के मुंह, हाथ की उंगलियां और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि जाफरपुर गांव सतनबाड़ा रेंज क्षेत्र में आता है। यहां पहले भी तेंदुए जैसे वन्य प्राणियों की आवाजाही देखी जा चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ