Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : घायलों का नही हुआ उपचार खबर निकली निराघार-मामला रन्नौद अस्पताल में घायलों के उपचार का

शिवपुरी 4 अगस्त 2025  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रन्नौद में घायलों का उपचार नही किया गया। यह खबर एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई जो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने के उपरांत पूर्ण रूप से निराघार और असत्य साबित हुई। 



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रन्नौद द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों से स्पष्ट होता है कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रन्नौद में दिनांक 1 अगस्त रात 10 बजे  हरवीर जाटव पुत्र गज्जू जाटव निवासी ग्राम छावरा को पुलिस आरक्षक अपने साथ  एमएलसी के लिए लाया था जिस पर मेडलेपार साफ्ट वेयर में 21352048250034 पर दर्ज कर उपचारित किया गया। इतना ही घायल के साथ आए अन्य  राधेश्याम पुत्र उम्मेद जाटव एवं छोटू जाटव पुत्र उम्मेद जाटव का भी उपचार किया गया।  हरवीर के  दाहिने हाथ की कोहनी, वांय कंघे के एक्स रे हेतु जिला अस्पताल रैफर किया गया था।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि इस प्रकार एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर रन्नौद अस्पताल में घायलों का नही हुआ उपचार असत्य व निराघार साबित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ