Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शराब लेने जा रहा युवक नदी में बहा, शाम तक चला रेस्क्यू अभियान, अब सुबह फिर होगी तलाश

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में गुंजारी नदी का रपटा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। शनिवार शाम करीब 4 बजे बस्ती निवासी मुकेश राठौर नदी पार करते वक्त तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

एसडीईआरएफ की टीम भी बुला ली गई और शाम 5 बजे से बोट के जरिए सर्चिंग शुरू कर दी गई। लेकिन अंधेरा होने तक कोई सुराग नहीं मिल सका। रात 7 बजे के बाद रेस्क्यू रोक दिया गया। अब रविवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू होगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मुकेश नदी पार कर उस पार स्थित शराब दुकान जा रहा था। तभी पुलिया के ऊपर करीब 3 फीट तेज बहाव होने से वह बह गया। लोग उसे पानी में बहते लोगो ने देखा था। 

पुलिया बनी हादसों का सबब - 

गुंजारी नदी पर बनी पुलिया जगतपुर से खटीक मोहल्ला जोड़ने वाले मार्ग पर है। पुलिया पर न रेलिंग है और न ही बारिश के दिनों में रास्ता बंद करने की कोई व्यवस्था। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार करते हैं। खास बात यह है कि पुलिया के उस पार शराब की दुकान होने से अक्सर शराब की चाह में लोग खतरे को नजरअंदाज कर नदी में उतर जाते हैं। शनिवार को हुई घटना भी इसी लापरवाही का नतीजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ