Music

BRACKING

Loading...

Shiivpuri News : उन्नतशील कृषकों को मिलेगा पुरस्कार , पहले आओ-पहले पाओ, मां तुझे प्रणाम योजना हेतु आवेदन 06 सितम्बर तक आमंत्रित

 उन्नतशील कृषकों को मिलेगा पुरस्कार, आवेदन 8 सितम्बर तक आमंत्रित

Shivpuri News  -  31 अगस्‍त 2025/ वित्तीय वर्ष 2025-26 में "सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा)" योजना के अंतर्गत मूल्यांकन वर्ष 2024-25 हेतु राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए ₹25,000 एवं विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए ₹10,000 की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। यह पुरस्कार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी एवं मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में नवीन कृषि तकनीकी अपनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उन्नतशील कृषकों को प्रदान किए जाएंगे।

पुरस्कार हेतु पात्र कृषकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे कृषक जिन्होंने वैज्ञानिक विधियों से कृषि उत्पादन में नवाचार किया है और तकनीकी अंगीकरण को अपनाकर उल्लेखनीय कार्य किया है, वे समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन 8 सितंबर तक अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप विकासखण्ड स्तर पर बीटीएम (आत्मा)/ एसएडीओ कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। गत वर्षों में इस योजना के अंतर्गत चयनित कृषक इस बार आवेदन के पात्र नहीं होंगे, ताकि अन्य कृषकों को भी तकनीकी नवाचार हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।

पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण

Shivpuri News -  31 अगस्त 2025/  उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए "पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक विशेष सीएलसी चरण होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए, यह प्रवेश का अंतिम चरण है।

आयुक्त उच्च शिक्षा श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि समस्त प्रवेश "पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर प्रदान किए जायेंगे और यह सुविधा केवल रिक्त सीटों के लिए ही होगी। रिक्त सीटों की जानकारी विद्यार्थी के लॉगिन एवं महाविद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित होंगी। पंजीकृत विद्यार्थी सम्बंधित महाविद्यालय में सीधे प्रवेश शुल्क जमा करके प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

विद्यार्थी जिस महाविद्यालय में प्रवेश चाहते हैं, वहां सीट रिक्त होने पर सीधे महाविद्यालय पहुँच कर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी, प्रवेश के विषय में समस्त जानकारी अथवा अन्य किसी समस्या के लिए संबंधित महाविद्यालय के हैल्प सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। नवीन पंजीकृत विद्यार्थी, केवल एक महाविद्यालय में पंजीयन करा सकेंगे। विद्यार्थी सम्बंधित महाविद्यालय के हैल्प सेंटर पर वेरिफिकेशन के बाद, शुल्क जमा कर उसी दिन प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

मेजर, माइनर के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की पात्रता, विश्वविद्यालय अपने स्तर पर निर्धारित कर सकेंगे। समस्त सम्बंधित प्राचार्यों को विश्वविद्यालय से समन्वय कर इनके पात्रता निर्धारण की कार्यवाही करनी होगी। यह प्रक्रिया 1 से 6 सितंबर तक ही होगी। उक्त प्रक्रिया के अंतर्गत 6 सितंबर को शाम 5 बजे तक प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि 6 सितंबर को निर्धारित समय के बाद किसी भी दशा में प्रवेश मान्य नहीं होंगे।


मां तुझे प्रणाम योजना हेतु आवेदन 06 सितम्बर तक आमंत्रित


Shivpuri News - MP . GOVT- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मां तुझे प्रणाम” योजना के अंतर्गत जिले में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैनिकों की सैन्य गतिविधियों और दिनचर्या से अवगत कराते हुए उनमें राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के. के. खरे ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड से 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियां) का चयन किया जाएगा। इनमें से प्रत्येक श्रेणी से एक-एक युवक एवं युवती का चयन होगा—एन.सी.सी., एन.एस.एस., खिलाड़ी, मेधावी छात्र और स्काउट। चयन के लिए युवाओं की आयु 15 से 25 वर्ष (31 दिसम्बर 2026 तक) निर्धारित की गई है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने स्कूल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य व एन.सी.सी. एन.एस.एस., स्काउट गाईड, जिला कीडा अधिकारी से अपील की है कि आपके विद्यालय / महाविद्यालय में अध्ययनरत है ऐसे युवक/युवतियों जो एन.सी.सी., एन.एस.एस. खिलाड़ी, मेधावी छात्र, तथा स्काउट क्षेत्र के युवक/युवतियां को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराने हेतु प्रोत्साहित करें।
आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अथवा अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, अंतिम कक्षा/कॉलेज की अंकसूची, गतिविधियों (एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेल, मेधावी, स्काउट) से संबंधित प्रमाणपत्र तथा बैंक पासबुक की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। जिन्होंने पूर्व में इस योजना का लाभ लिया है वे पुनः आवेदन नहीं कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 सितम्बर 2025 शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ