Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : प्रसादी का हलवा खाने से कोलारस के मोहराई में फैला उल्टी दस्त, 175 ग्रामीण बीमार

-स्वास्थ्य विभाग ने त्वारित कार्यवाही करते हुए चिकित्सकीय दल से कराया उपचार

शिवपुरी 31 अगस्त 2025।। कोलारस विकासखंड के ग्राम मोहराई में राधा कृष्ण मंदिर पर चल रहे आयोजन में प्रसादी का हलवा खाने से 175 ग्रामीण उल्टी दस्त से ग्रसित हो गए। जिन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के निर्देश पर सीएचसी कोलारस के चिकित्सकीय दल ने त्वरित पहुंचते हुए उपचार मुहैया कराया तथा वहीं गंभीर रूप से बीमार एक बच्चे तथा एक पुरूष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस उपचार हेतु रैफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।


वहीं प्रसादी के लिए धी विक्रय करने वाले कोलारस के श्याम किराना स्टोर पर एसडीएम कोलारस एवं विष्णुदत्त शर्मा खाद्य व औषधी निरीक्षक की टीम ने कार्यवाही संधारित की है।  समाचार लिख्.ो जाने तक चिकित्सकीय दल गांव में रोगियों को उपचार प्रदान करने में जुटा हुआ है। चिकित्सकीय दल में डॉ संजय राठौर बीएमओ, डॉ नीलेश मेहते, सीएचओ रजनी खटीक, विवेक पचौरी, मनीष नाजगढ व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ