Music

BRACKING

Loading...

Gwalior News : अटल बिहारी वाजपेयी–भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ABV-IIITM), ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन मैथमेटिकल एंड कम्प्यूटेशनल फ्रंटियर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (MATHSD 2025)” का सफल आयोजन

ग्वालियर: अटल बिहारी वाजपेयी–भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ABV-IIITM), ग्वालियर द्वारा “ए.एन.आर.एफ. प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन मैथमेटिकल एंड कम्प्यूटेशनल फ्रंटियर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (MATHSD 2025)” का सफल आयोजन 16 और 17 अक्टूबर 2025 को किया गया। यह सम्मेलन इंजीनियरिंग साइंसेज़ विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं एवं उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया।


संस्थान के निदेशक प्रो. श्री निवास सिंह ने सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. वी. डी. शर्मा, तथा विशिष्ट अतिथियों प्रो. आर. के. शर्मा और प्रो. गणेश बागलेर का हार्दिक स्वागत किया।    अतिथियों ने अपने प्रेरक वक्तव्यों में गणितीय और संगणनात्मक शोध के माध्यम से सतत विकास को गति देने की आवश्यकता पर बल दिया।



माननीय निदेशक महोदय जी ने बताया की गणित और संगणनात्मक विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचार, वर्तमान समय की वैश्विक चुनौतियों — जैसे कि जलवायु परिवर्तन, संसाधनों की कमी, और सामाजिक-आर्थिक असमानताओं — के समाधान हेतु एक ठोस आधार प्रदान करते हैं। तथा संदेश दिया कि यह सम्मेलन शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साझा मंच पर लाकर, न केवल विचारों के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करेगा बल्कि सतत विकास हेतु सहयोग की संभावनाओं को भी प्रबल बनाएगा 

दो दिवसीय इस सम्मेलन में प्लेनरी व्याख्यान, तकनीकी सत्र, और शोध पत्र प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिसमे शोधकर्ताओं एवं प्रतिभागियो के द्वारा कुल 78 तकनीकी पत्र 8 ट्रैक में प्रस्तुत किए गए जिनमें गणित, संगणना और सतत विकास के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान एवं नवाचार पर चर्चा हुई ।

MATHSD 2025 ने शोधकर्ताओं के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया, जिससे ज्ञान-विनिमय, सहयोग और नवाचार को प्रोत्साहन मिला तथा ए.बी.वी.–आई.आई.आई.टी.एम. ग्वालियर की अनुसंधान और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता और सुदृढ़ हुई।

सम्मेलन के अध्यक्ष (Conference Chair) डॉ. पूर्णेंदु मिश्रा के नेतृत्व तथा संयोजकों (Conveners) डॉ. जीवराज एस. और डॉ. अनुवेदिता सिंह के कुशल संचालन में सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गयी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ