कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शिवपुरी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की नवीन प्रबंध समिति का पुनर्गठन के निर्वाचन एवं साधारण सभा की बैठक 28 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे रेडक्रॉस भवन कल्याणी धर्मशाला शिवपुरी में निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम दिनेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस दौरान 28 दिसम्बर को आमसभा बैठक, आजीवन सदस्यों की अंतिम सूची का अवलोकन, दावा आपत्ति प्राप्त करना एवं निराकरण, नाम निर्देशन प्राप्त करना, नाम वापसी समय, अंतिम उम्मीदवारों के नामांकन का प्रकाशन, मतदान, मतगणना तथा निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ