Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आज बदरवास में

 


भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एवं एनडीआरएफ जिला प्रशासन व जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पदों पर भर्ती कैंप 28 जनवरी को जनपद पंचायत बदरवास में आयोजित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी बी.एस.मीना ने बताया कि सुरक्षा सैनिक के पदों पर भर्ती कैंप 29 जनवरी को शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय कोलारस में, 30 जनवरी को जनपद पंचायत पोहरी में, 2 फरवरी को जनपद पंचायत नरवर में, 03 फरवरी को जनपद पंचायत पिछोर में, 04 फरवरी को जनपद पंचायत करैरा में, 5 फरवरी को जनपद पंचायत खनियाधाना में, 6 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किए जाएगें।

शिविर में चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, इंदौर पीथमपुर, भोपाल मंडीदीप, दैनिक भास्कर ऑफिस रतलाम, उज्जैन धार की गुफाये, महाकाल मंदिर, खजुराहो का मंदिर, अयोध्या राम मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियर का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि गुजरात एवं म.प्र. में 14000 से 22000 की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधाओं में पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो, वे उक्त स्थानों में 10वीं की अंकसूची की फोटो कॉपी, दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा। ऑनलाइन क्यूआर कोड से अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें अथवा मोबाइल नंबर 7089869892 पर संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ