Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी नगर पालिका का आक्रोश डूबा सकता हैं सिद्धार्थ की नैया


*शिवपुरी।✍अखिलेश वर्मा* नगर पालिका शिवपुरी द्वारा पिछले चार साल में शहर में जो आक्रोश देखने को मिला हैं वह और कोई नहीं कांग्रेस के ही नगर पालिका अध्यक्ष  मुन्नालाल कुशवाह का जो विरोध उभरकर सामने आया हैं वह कहीं न कहीं सिद्धार्थ के लिए सिर दर्द बनता जा रहा हैं और उनकी नैया डूबा सकता है। शहर के 39 वार्डों में फैली गंदगी सहित खुदी पड़ी सड़कें कांग्रेस की नगर पालिका सीमा क्षेत्र में देखने को मिलती इतना ही नहीं पिछले चार साल के कार्यकाल में जो कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार  हुआ हैं वह किसी से छुपा नहीं है । जबकि इस संदर्भ में शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया शहर की सड़कों के निर्माण कराने के लिए वर्षों से करोड़ों रूपए की राशि भी लाकर देने के बाद शहर में नगर पालिका द्वारा विकास नहीं कराया जा सका इससे बड़ी और निष्क्रियता क्या होगी। क्या इन सब बातों को शहर जनता अच्छी तरह समझ चुकी हैं और इसका दंश भी कांग्रेस प्रत्याशी को वार्डों देखने को मिल रहा हैं। जबकि इन सबके पीछे स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वास पर जब मुन्नालाल को शहर की जनता ने आशीर्वाद प्रदान किया था लेकिन जब वह विश्वास खरे नहीं उतरे तो उनके आशीर्वाद प्राप्त सिद्धार्थ लढ़ा पर क्या जनता विश्वास कर पायेगी यह सबके समाने प्रश्न खड़ा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ