दतिया न्यूज़ सुखनंदन कुशवाहा नामक युवक की लाश मिलने का मामला। गुस्साए परिजनों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर सेंबढा रोड पर लगाया जाम। परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर चिम्मु यादव, राममिलन यादव, पंगे यादव एवं राहुल यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग। परिजनों ने उक्त लोगों पर सुखनंदन की हत्या कर एक लाख रुपए लूटने का भी आरोप लगाया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने का भरोसा परिजनों को दिलाया।
0 टिप्पणियाँ