बिर्रा क्षेत्र में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
(शासकीय /अशासकीय संस्थाओं में फहराया गया तिरंगा)
जांजगीर छत्तीसगढ़ ,बिर्रा-देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त बिर्रा सहित सिलादेही, देवरानी,मौहाडीह, गतवा,बोरसी,तालदेवरी,करनौद,नक्टीडीह, सेमरिया, सोनादह, बनडभरा, डभराखुर्द, घिवरा,डोमाडीह,बसंतपुर किकिरदा में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मनाया गया।*
*कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा-राजीवगांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।इससे पूर्व विद्यालय की बालिकाओं ने देशभक्ति गीत के साथ ग्राम भ्रमण कर प्रभातफेरी निकाली।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कर्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष,पूर्व सरपंच देवप्रसाद भारद्वाज, सचिव छेदूलाल साहू,रामलाल बघेल,मनहरणलाल सोनवानी, अधिक्षिका पुष्पा पटेल, ममता कर्ष,सुषमा भगत,कु.शकुंतला ,कु.शिवांगी सहित अभिभावक उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत भवन-ग्राम पंचायत भवन बिर्रा में पूर्व जमींदार लाल रेवतीमण सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष,सचिव छेदूलाल साहू,मंडल उपाध्यक्ष गोपीचंद कर्ष,जितेन्द्र तिवारी,पंच देवप्रसाद भारद्वाज,मनहरणलाल, रामलाल बघेल,जीवेन्द्र कश्यप, डाँ.कुशल पटेल,ताराचंद राठौर सहित पंचगण उपस्थित थे।*
*मां शारदा विद्या मंदिर में सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्यामलाल कश्यप ने झंडारोहण किया गया।बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व देशभक्ति गीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर समीति अध्यक्ष डाँ राजेन्द्रगिरी गोस्वामी, प्रधानपाठक सम्मेलाल यादव, जितेन्द्र तिवारी, दिनेश थवाईत, कृष्णा कश्यप, छोटेलाल यादव,लक्ष्मीनारायण केंवट, कामिनी यादव सहित विद्यालय स्टाप उपस्थित रहे।*
*जल संसाधन विभाग उपसंभाग 03 में अनुविभागीय अधिकारी एच.राठौर ने महात्मा गांधी व तिरंगे की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली।इस अवसर पर मानचित्रकार अमरसिंह चंद्रा, लोचनप्रसाद मांझी,भरतलाल साहू,आरके तिवारी, जगदीश कश्यप, शिशुपाल तिवारी, प्रदीप सराफ,बुधराम देवांगन, नरसिंह साहू,मोहनलाल धनकर,खगेश्वर विश्कर्मा, तीजराम कश्यप, लखन यादव, मोहन चंद्रा, भूवनेश्वर कटकवार,राजेश चंद्रा, जागेश्वर कहरा सहित समस्त स्टाप कर्मचारी उपस्थित थे।*
*जिला सहकारी बैंक-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर में पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लाल बाबा जी ने ध्वजारोहण किया साथ ही सेवा सहकारी समीति मंडी प्रांगण बिर्रा में मंडी अध्यक्ष मणीलाल कश्यप ने पूजा अर्चना कर झंडावंदन किया गया।साथ ही पं जितेन्द्र तिवारी ने सामूहिक रक्षाबंधन पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर लाल रेवतीमण सिंह,शाखा प्रबंधक रविधर दीवान, पर्यवेक्षक उज्जवल दुबे, संस्था प्रबंधक नरेन्द्र सिंह राजपुत,उपाध्यक्ष पितांबर कश्यप,सदस्य शत्रुघन निषाद,एकादशिया साहू,बडेलाल यादव, रामलाल बघेल,खम्हन सार्वा,बिसाहूराम देवांगन, शिवलाल कश्यप,टेकलाल कश्यप, दिलीप चंद्राकर, मनहरणलाल चंद्रा, शैलेन्द्र पटेल, दीपक देवांगन, मनोज यादव, फिरू यादव, तिहारूराम, चोटीराम,राकेश,तुलसीदास सहित बैंक कर्मचारी व स्टाप उपस्थित थे।*
*जय भारत इंग्लिश मिडियम स्कूल बिर्रा- जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिर्रा में 15.08.2019 को स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम ध्वजारोहण पंडित गीताप्रसाद तिवारी(सेवानिवृत्त शिक्षक) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, इसी बीच पंडित गीता प्रसाद तिवारी नें बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में विभिन्न महापुरुषों के बारे में बच्चों को याद दिलाते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवम् संस्था के उत्तरोत्तर विकास की कामना किया।अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरण करके आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा संचालक एस एल चन्द्रा द्वारा किया गया।जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाए , विद्यार्थियों एवम् पालक, सहित गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रहे।
आयुर्वेद औषधालय बिर्रा-आयुर्वेद औषधालय में सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक डाँ. यूआर देवांगन ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, फार्मासिस्ट शिव साहू,अजय बंजारे ,रामकुमार सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
इसी प्रकार बिर्रा के शासकीय डीडीएस स्कूल,शासकीय उमावि, शासकीय प्राथमिक शाला,कैरियर पाईंट किड्स स्कूल नवीन प्राथमिक विद्यालयों, पशु औषधालय, पुलिस थाना,ग्रामीण बैंक,पोस्ट आँफिस में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
(शासकीय /अशासकीय संस्थाओं में फहराया गया तिरंगा)
जांजगीर छत्तीसगढ़ ,बिर्रा-देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त बिर्रा सहित सिलादेही, देवरानी,मौहाडीह, गतवा,बोरसी,तालदेवरी,करनौद,नक्टीडीह, सेमरिया, सोनादह, बनडभरा, डभराखुर्द, घिवरा,डोमाडीह,बसंतपुर किकिरदा में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मनाया गया।*
*कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा-राजीवगांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।इससे पूर्व विद्यालय की बालिकाओं ने देशभक्ति गीत के साथ ग्राम भ्रमण कर प्रभातफेरी निकाली।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कर्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष,पूर्व सरपंच देवप्रसाद भारद्वाज, सचिव छेदूलाल साहू,रामलाल बघेल,मनहरणलाल सोनवानी, अधिक्षिका पुष्पा पटेल, ममता कर्ष,सुषमा भगत,कु.शकुंतला ,कु.शिवांगी सहित अभिभावक उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत भवन-ग्राम पंचायत भवन बिर्रा में पूर्व जमींदार लाल रेवतीमण सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष,सचिव छेदूलाल साहू,मंडल उपाध्यक्ष गोपीचंद कर्ष,जितेन्द्र तिवारी,पंच देवप्रसाद भारद्वाज,मनहरणलाल, रामलाल बघेल,जीवेन्द्र कश्यप, डाँ.कुशल पटेल,ताराचंद राठौर सहित पंचगण उपस्थित थे।*
*मां शारदा विद्या मंदिर में सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्यामलाल कश्यप ने झंडारोहण किया गया।बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व देशभक्ति गीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर समीति अध्यक्ष डाँ राजेन्द्रगिरी गोस्वामी, प्रधानपाठक सम्मेलाल यादव, जितेन्द्र तिवारी, दिनेश थवाईत, कृष्णा कश्यप, छोटेलाल यादव,लक्ष्मीनारायण केंवट, कामिनी यादव सहित विद्यालय स्टाप उपस्थित रहे।*
*जल संसाधन विभाग उपसंभाग 03 में अनुविभागीय अधिकारी एच.राठौर ने महात्मा गांधी व तिरंगे की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली।इस अवसर पर मानचित्रकार अमरसिंह चंद्रा, लोचनप्रसाद मांझी,भरतलाल साहू,आरके तिवारी, जगदीश कश्यप, शिशुपाल तिवारी, प्रदीप सराफ,बुधराम देवांगन, नरसिंह साहू,मोहनलाल धनकर,खगेश्वर विश्कर्मा, तीजराम कश्यप, लखन यादव, मोहन चंद्रा, भूवनेश्वर कटकवार,राजेश चंद्रा, जागेश्वर कहरा सहित समस्त स्टाप कर्मचारी उपस्थित थे।*
*जिला सहकारी बैंक-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर में पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लाल बाबा जी ने ध्वजारोहण किया साथ ही सेवा सहकारी समीति मंडी प्रांगण बिर्रा में मंडी अध्यक्ष मणीलाल कश्यप ने पूजा अर्चना कर झंडावंदन किया गया।साथ ही पं जितेन्द्र तिवारी ने सामूहिक रक्षाबंधन पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर लाल रेवतीमण सिंह,शाखा प्रबंधक रविधर दीवान, पर्यवेक्षक उज्जवल दुबे, संस्था प्रबंधक नरेन्द्र सिंह राजपुत,उपाध्यक्ष पितांबर कश्यप,सदस्य शत्रुघन निषाद,एकादशिया साहू,बडेलाल यादव, रामलाल बघेल,खम्हन सार्वा,बिसाहूराम देवांगन, शिवलाल कश्यप,टेकलाल कश्यप, दिलीप चंद्राकर, मनहरणलाल चंद्रा, शैलेन्द्र पटेल, दीपक देवांगन, मनोज यादव, फिरू यादव, तिहारूराम, चोटीराम,राकेश,तुलसीदास सहित बैंक कर्मचारी व स्टाप उपस्थित थे।*
*जय भारत इंग्लिश मिडियम स्कूल बिर्रा- जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिर्रा में 15.08.2019 को स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम ध्वजारोहण पंडित गीताप्रसाद तिवारी(सेवानिवृत्त शिक्षक) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, इसी बीच पंडित गीता प्रसाद तिवारी नें बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में विभिन्न महापुरुषों के बारे में बच्चों को याद दिलाते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवम् संस्था के उत्तरोत्तर विकास की कामना किया।अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरण करके आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा संचालक एस एल चन्द्रा द्वारा किया गया।जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाए , विद्यार्थियों एवम् पालक, सहित गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रहे।
आयुर्वेद औषधालय बिर्रा-आयुर्वेद औषधालय में सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक डाँ. यूआर देवांगन ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, फार्मासिस्ट शिव साहू,अजय बंजारे ,रामकुमार सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
इसी प्रकार बिर्रा के शासकीय डीडीएस स्कूल,शासकीय उमावि, शासकीय प्राथमिक शाला,कैरियर पाईंट किड्स स्कूल नवीन प्राथमिक विद्यालयों, पशु औषधालय, पुलिस थाना,ग्रामीण बैंक,पोस्ट आँफिस में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ