Music

BRACKING

Loading...

राहोद नगर में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म करम के लेखा की शूटिंग जारी


*राहोद:- पामगढ़ ब्लॉक के राहोद नगर में आज इंदिरा गांधी कॉलेज में PVB फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म 'करम के लेखा' की शूटिंग हो रही है जिसके मुख्य निर्देशक शेखर चौहान है जिन्होंने इस फ़िल्म के पहले भी कई सुपरहिट फिल्मे दर्शको को दिए हैं फिल्म के निर्माता जगदीश कश्यप, कुश पटेल, संतोष प्रजापति, रामविलास कश्यप की फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है जो की हर छत्तीसगढ़िया दर्शको को इस फ़िल्म में काफी पसंद आएगी इस फिल्म को बहुत जल्द रिलीज़ किया जायेगा और फिल्म के अन्य कलाकार है लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी, एवं उपासना वैष्णव, जगदीश कश्यप, सोनाली शहारे, संदीप त्रिपाठी, आभा देवदास, पुष्पेंद्र सिंह, अनिता वर्मा, प्रदीप शर्मा, सरला सेन, राजू पांडेय, डॉ शना, राजू चन्द्रवंशी, सोहेल खान, शेखर चौहान, मोनू साहू, अरविंद गुप्ता, विवेक बेन, दादू साहू, अमित शर्मा, साक्षी, कुश पटेल, संतोष प्रजापति, जॉनसन अरुण, आनंद, राजेश वर्मा, बबिता और अपूर्वा है वही संगीतकार सुनील सोनी ने दिया है फिल्म के पीआरओ विजय टंडन है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ