कमलनाथ और मोदी के स्वच्छता अभियान पर भारी पड़ रही नगर पालिका की लापरवाही।
जनपद में केंद्र और प्रदेश की सरकार साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।
शिवपुरी- जनपद पंचायत कोलारस में केन्द्र और प्रदेश की सरकार साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। अभियान चल रहे मगर नगर पालिका इस ओर कितना वेपरवाह है इसकी बानगी किसी को देखी नहीं तो व तहसील से करीब एक किलोमीटर बाहर बसी मोहरा पंचायत में जाकर देख सकते हैं। जंहा पर रहने वाले नागरिकों को तहसील प्रशासन या सरकार शायद दोयम दर्जे का नागरिक समझती है। इसी के चलते कोलारस जनपद पंचायत के मोहरा सड़क पर नगर पालिका द्वारा गंदगी को साफ करने की बजाय गंदगी को मोहरा सड़क पर के किनारे पर फैंका जा रहा है। सड़क पर निकलने वाले लोगों , विद्यार्थियों को उनकी यह ग्राम वासियों को जीवन जीने के लिए विवश हैं।
समस्याओं की ली जानकारी
मोहरा में गंदगी का आलम यह है आपको कूड़े के ढेर, बजबजाती नालियां दिखाई देंगी और बुनियादी सुविधाओं से तो शायद इस गांव का दूर दूर तक कोई रिश्ता ही नहीं है। कल्याण सिंह कोलारस के नागरिकों की पीड़ा को जाननी। तो गंदगी को लेकर तहसील से लेकर जिले तक भूतपूर्वा ज्ञापन दे चुके।

0 टिप्पणियाँ