Music

BRACKING

Loading...

जिला योजना समिति की बैठक 30 को


-

 
   
    जिला योजना समिति की बैठक 30 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गई है।  जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आपकी सरकार आपके द्वार योजना एवं सीएम हेल्पलाइन के तहत नागरिकों से प्राप्त आवेदनों और शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जायेगी।  इसके साथ ही खाद-बीज की उपलब्धता एवं गुणवत्ता नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाही, धान उपार्जन की तैयारियों, खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, सांसद-विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, गौशाला परियोजना, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा भी इस बैठक में होगी।  बैठक में स्वास्थ्य, वन, आदिवासी विकास विभाग के कार्यों तथा शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर भी जिला योजना समिति की बैठक में चर्चा होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ