Music

BRACKING

Loading...

किसानों को मिलेगा उनका वाजिब हक-श्री लाल रेवतीरमण सिंह


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*(बिर्रा और सिलादेही में समर्थन मुल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ)*

*✒बिर्रा-सेवा सहकारी समिति बिर्रा पं.क्र. 10-12 के धान उपार्जन केंद्र बिर्रा और उपकेंद्र सिलादेही में समर्थन मुल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ मां अन्न्पूर्णा और किलोबाँट की पूजा पूर्व जमींदार लाल रेवतीरमण सिंह-लालबाबा ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया।मंत्रोच्चार पं.जितेन्द्र तिवारी ने किया।धान खरीदी किसान गिरजा देवांगन व पारसमणी साहू के धान से शुरूआत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने वादे के अनुरूप समर्थन मुल्य पर ही धान खरीदी कर रही है।अभी जो राशि दी जा रही है उससे किसानों को चिंतिंत होने की जरूरत नही है।समयानुसार सभी किसानों को उनका वाजिब हक मिलेगा।समीति अध्यक्ष मणीलाल कश्यप ने सभी किसानों को बधाई दी।वहीं समीति सदस्य शत्रुघन निषाद ने किसानों को समर्थन मुल्य पर धान बेचने की अपील की।इस अवसर पर संस्था प्रबंधक नरेन्द्रसिंह, उपाध्यक्ष पिताम्बर कश्यप,रोहनलाल कश्यप, निलाम्बर सिंह,एकादशिया साहू,होरीलाल कलार,सरपंच प्रतिनिधि रामधन सारथी,रामखिलावन तिवारी,लक्ष्मीनारायण तिवारी, हीराराम बंजारे, बुधराम कश्यप, रामलाल बघेल,रोहित पटेल,शिवलाल कश्यप, हीरालाल कटकवार,संजू साहू,एकांश पटेल,केंद्र प्रभारी अनिल चंद्रा, धनंजय कश्यप, आपरेटर छत्रपाल साहू,सुरेश देवांगन, चोटी पटेल, फिरू यादव सहित समीति प्रबंधन समीति के सदस्य व किसान भारी संख्या में उपस्थित थे।*

*टीप फोटो संलग्न*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ