भोपाल Bhopal / शिक्षा क्षेत्र में अपने भविष्य की खोज कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी teachers 2020 new bharti आयी है. दरअसल MP प्राथमिक शिक्षक की भर्ती sarkari naukri परीक्षा का नोटिफिकेशन notification जारी कर दिया गया है.
बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता voter card पहचान पत्र , पेनकार्ड pancard , आधार कार्ड adhar card , ड्राइविंग लायसेस और पासपोर्ट से कोइ एक को चयनित कर सकता है। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मलित होने से वंचित किया जाएगा।
आवेदन-पत्र application form भरते समय उमीदवार के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी.ई.बी. peb द्वारा नहीं किया जाता है. अत: कंप्यूटर आधारित online परीक्षा मे उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी.
0 टिप्पणियाँ