*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
गतवा - बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत गतवा के पंचायत भवन में उपसरपंच चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमें नवनिर्वाचित पंच वार्ड क्र, 1 के श्रीमती पुष्पा दाऊराम साहू और वार्ड क्र , 4 छत्तराम केवट ने उपसरपंच पद के लिये नामंकन दाखिल किया। चुनाव प्रकिया में चुनाव अधिकारी नारायण देवांगन और सचिव दिलीप साहू और रोजगार सहायक उत्तरी केवट और ग्राम के नए सरपंच भुवनलाल साहू और गांव के पूरे पंचगण उपस्थित थे। उपसरपंच में प्राप्त मतो में पुष्पा दौराम साहू को 8 मत और छत्तराम केवट को 1 और 2 रिजेक्ट हुवा इस प्रकार पुष्पा दौराम साहू को 7 मतों से विजय प्राप्त हुआ।सरपंच सहित सभी नवनिर्वाचित पंचगण
और ग्रामवसियो का आभार मानते हुए ग्राम के विकास में सहभागीता निभाने का बात कही है।इस अवसर में सरपंच भुवन लाल साहू , जीवन साहू ,अशोक, जोहन, मोहन,लाला, क्रांति,छत्तराम, दयालाल, झंगलु, किशनो , कांशीराम ,चंद्रकांत साहू ,सोनाऊ राम ,भरत, राजकुमार, और समस्त ग्रामवशी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ