*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
(सर्वसम्मति से महाराज को चुना गया उपसरपंच)
खरसिया। अंचल के प्रसिद्ध भगवताचार्य दीपककृष्ण महाराज को सर्वसम्मति से गृहग्राम घघरा का उपसरपंच चुना गया।ग्राम पंचायत घघरा व आश्रितग्राम मकरी के दोनों गाँव के रहवासियों की श्रद्धा को देखते हुए नव निर्वाचित पंच व सरपंच ने मिलकर सर्व सहमति से दीपक कृष्ण महाराज को उपसरपंच चुना। ग्रामीणों की इस पहल की अंचल में सराहना हो रही है।इसी कडी में साहू संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महेश साहू ने महाराज जी से मुलाकात कर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अब ग्रामपंचायत घघरा के सरपंच,पंच व ग्रामीणजनों के आपसी सामंजस्यता के साथ ग्राम का पूरा विकास करेंगे। सोमवार को निवास पहुंचकर महेश साहू के साथ मनोज राठौर, नवल कनेर, गजेंद्र साहू आदि ने श्रीफल देकर महाराज का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ