Music

BRACKING

Loading...

ग्राम कन्हाईबंद में चित्रभान बने उपसरपंच


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

जांजगीर-उपसरपंच पद के दावेदार के रूप में दो पंचों  में हुई चुनाव जिसमें चित्रभान राठौर एवं सनत पटेल ने नामांकन दाखिल किया। चित्रभान राठौर जी ने अपने
 कुशल व्यवहार के कारण 2 वोटों से जीत हासिल कर अपने सभी समर्थकों के साथ में अपना विजय जुलूस निकाला और सभी को यह विश्वास दिलाया कि जो 5 वर्षों से काम नहीं हो पाया वह इन 5 वर्षों में किया जाएगा। जिसमें आप सभी की सहमति की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम कन्हाईबंद को आगे बढ़ाने मैं आप सभी का हमेशा आवश्यकता पड़ता रहेगा साथ ही जो इस पूर्व सरपंच के चुनाव में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष से जो सहयोग दिए उन सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए ग्राम हर भ्रमण किया उनके साथ में समर्थक गढ़ भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ