*बिर्रा- प्रार्थी संतोष कुमार साहू पिता खम्हन साहू उम्र 48 वर्ष निवासी बिर्रा बसंतपुर रोड थाना बिर्रा का दिनांक 18 /03/2020 को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिस पर प्रार्थी के भतीजी को दिनांक 22 / 02 / 20 से 25 / 02 / 20 तक लगातार अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल से प्रार्थी के व्हाट्सएप एस एम एस के माध्यम से अश्लील कमेंट लिखकर फोटो भेजा है तथा प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 40 / 20 धारा 67 , 676 ) IT पर कायम कर विवेचना में लिया गया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारुल माथुर ( भा .पु .से ) के दिशा निर्देश एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदया मधुलिका सिंह (रा. पु. से.) एंव पुलिस अनुविभागिय अधिकारी चन्द्रपुर ( डभरा ) श्री बी . एस , खुटिया द्वारा महिलाओं के ऊपर घटित अपराध पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देशों का पालन करते हुये अज्ञात आरोपी का मोबाइल नम्बर सायबर से मोबाइल धारक का नाम पता एवं लोकेशन प्राप्त कर एवं टिम गठित कर आरोपी , मनोज साहू पिता शिवचरण साहु उम्र 23 वर्ष निवासी मिस्दा वार्ड नंबर 07 थाना नवागढ़ से पूछताछ करने पर अपराध का घटित करने स्वीकार करने पर आरोपी द्वारा उक्त मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज करना पाया जिसे जप्त कर विधिवत आरोपी की गिरफ्तारी कर जिसे दिनांक 19 / 03/ 2020 को नाबालिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव , सउनि ललित केशकर,प्र.आ.49 किशोर दिवान ' आर. लक्ष्मीनारायण कश्यप , रूपनारायण बरेठ , का विशेष मोगदान रहा ।*
0 टिप्पणियाँ