Music

BRACKING

Loading...

जय मां डोकरी दाई विकास समीति घिवरा ने एक लाख का दिया सहयोग राशि


*(छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक खाते में आज की जमा)*

*✍बिर्रा-जय माँ डोकरी दाई मंदिर विकास समिति घिवरा द्वारा आज छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस प्रभावितों की सहायता के लिए एक लाख रुपये का दान दिया गया।इस नेक पहल पर समस्त ग्रामवासियो की ओर से समिति को हृदय से धन्यवाद एवं बधाई।इसके पूर्व ग्राम घिवरा से जय मां डोकरी दाई जसगीत पार्टी द्वारा 11 हजार रुपए की सहयोग स्थानीय ग्राम के जसगीत पार्टी के युवाओं ने सहयोग राशि दान दी है।इस नेक काम के लिए आज हर ग्राम पंचायत को आगे आना चाहिए ताकि इस विषम परिस्थितियों में लोगों को यथासंभव सहयोग मिलता रहे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ