Music

BRACKING

Loading...

डभराखुर्द स्थित दक्षिणमुखी हनुमान जी सर्व मंगलकारी-जितेन्द्र तिवारी


*(बिर्रा से एक किलोमीटर दूर डभराखुर्द में हनुमान जी की महिमा अपरम्पार)*

*✍बिर्रा-बिर्रा से मात्र एक किलोमीटर दूर डभराखुर्द में प्राचीनकाल से भूफोड हनुमान जी की प्रतिमा आज विशाल रूप में सर्वमंगलकारी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के रूप में विख्यात है। जहां श्रद्धालू अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं वह अवश्य पूर्ण होती हैं। जहां हर मंगलवार और शनिवार को दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।हर साल समस्त ग्रामवासियों द्वारा मंदिर परिसर में विशेष हवन कराया जाता है जिससे क्षेत्र में सदैव शांति और समृद्धि बनी रहती है।इस संबंध में पुरोहित पं.जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हनुमान प्राकट्य दिवस पर विशेष यज्ञ-हवन कर सिंदूराभिषेक कर विशेष रोठ-नारियल का भोग लगाया जाता है और चोला पहनाया जाता है।हनुमान जी की महिमा सर्वत्र व्याप्त है और सर्व मंगलकारी है।इसी का सुपरिणाम है कि डभराखुर्द में हर घर के लोगों पर हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त है। यहां अपनी मनोकामना और श्रद्धापूर्वक आस्था लेकर पहुंचने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है।इस वर्ष भी आज बुधवार 8 अप्रेल को यहां विशेष पूजन किया गया और सिंदूराभिषेक कर विशेष रोठ प्रसाद भोग लगाया गया।लाकडाउन होनेज्ञके कारण श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस के साथ सावधानी पूर्वक दर्शन लाभ प्राप्त किए।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ