छत्तीसगढ़ केंवट ( निषाद ) समाज का विकास व उन्नति करने प्रदेश स्तरीय सामाजिक जनगणना ऑनलाइन मोबाइल पर घर बैठे करने के लिए निषाद समाज के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शशिकांत निषाद और तुकाराम निषाद द्वारा वेबसाइट जारी किया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ केंवट ( निषाद ) जाति के सभी नवयुवाओं एवं वरिष्ठ युवागण द्वारा संचार के माध्यम से सामाजिक समूह जातीय संगठनात्मक ढांचा के रूप में संगठित होकर निषाद समाज के विकास हेतु कृत संकल्पित होने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अधेड़ और प्रौढ़ वय तथा किशोर वय की भागीदारी का सक्रिय प्रयास , जिससे समाज की दशा एवं दिशा का निर्धारण हो , छत्तीसगढ़ में निषाद समाज की 10-12 लाख आबादी है उनके सामाजिक ,आर्थिक, शैक्षिक , एवं राजनैतिक विकास हेतु कार्य योजना बनाना है
0 टिप्पणियाँ