*बिर्रा-लाकडाऊन तो एक बहाना है आज हर समाज में हर बहन की शादी ऐसा हो जहां बिना तामझाम के विवाह संपन्न हो। इसी भावना से प्रेरित होकर लाकडाउन का पूरी तरह पालन करते हुए बिर्रा के युवा पत्रकार जितेन्द्र तिवारी ने अपनी छोटी बहन सौ.कां.नम्रता का विवाह केरा निवासी जीवराखन पांडेय के सुपुत्र चि.दिवाकर के साथ दाउमुहल्ला स्थित निज निवास में आचार्य पं.श्री राजा गुरूद्वान के वैदिक मंत्रों से धार्मिक हिन्दू परम्परा के अनुसार सम्पन्न कराया।चार -पांच दिनों की अतिरिक्त समय में न कराकर दो दिन (17-18 मई) को सभी मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।माता-पिता के न होने के कारण घर की पूजा आदि को चाचा-चाची दिलीप तिवारी-श्रीमती अर्चना तिवारी ने विधिवत किया व कन्यादान की औपचारिकता दीदी-जीजा श्रीमती संगीता-योगेश उपाध्याय ने निभाया।इस संबंध में जितेन्द्र तिवारी का कहना है कि शादियों में दिखावा व शान शौकत को सामाजिक प्रतिष्ठा से जोड़कर जमकर फिजूलखर्ची की जाती है लेकिन लाकडाउन ने शादी-ब्याह में कम से कम खर्चे की राह खोल दी। उन्होंने ने तहसीलदार चांपा से अनुमति लेकर बेहद करीबी मेहमानों व लोगों की उपस्थिति में शादी संपन्न हुई।शादी में किसी भी तरह की तामझाम नहीं रही।आयोजन को लेकर दादी श्रीमती मथुराबाई तिवारी, बुआ श्रीमती सरस्वती शर्मा, मामा-मामी धनंजय प्रसाद गौरहा-श्रीमती लक्ष्मीनदेवी गौरहा,लक्ष्मीप्रसाद गौरहा-श्रीमती मंजू, दीदी-जीजा श्रीमती प्रेमलता-राजू तिवारी, बबली दीदी,शशांक-श्वेता, अरविंद,चाचा भागवत पांडेय,चित्रभानू पांडेय, प्रमोद,विनोद,गुलाबचंद,भाई संजय,शुभम, विकास, भूपेन्द्र,बहन अंकिता एवं नन्हें मुस्कान सीनू,ओम,कान्हा,सोम,रीतू,वीभू सहित सीमित संख्या में बाराती शामिल हुए।*
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ