Music

BRACKING

Loading...

*जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर किसान न्याय योजना का किया शुभारंभ-डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर*


जांजगीर । कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। छ.ग. राज्य सरकार इस महामारी के रोकथाम के लिए प्रयासरत है।और पूरे देश में लॉक डाउन है।जिससे सभी वर्गों में आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है।ऐसे परिस्थिति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किसान न्याय योजना की शुभारंभ किया गया।इसी तारतम्य में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर अपने कांग्रेस कार्यकरताओं के साथ जांजगीर में शहीद स्मारक पहुँचे और स्व.राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।उसके बाद जिला सहकारी बैंक पहुँचकर किसानों का हाल चाल जाना और सरकार की किसान न्याय योजना के बारे में बताया कि किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव में घोषणा किया था। कि 2500 रु में धान खरीदने की बात कही थी।और अपने वादे को पूरा करते हुए किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1.70 लाख किसानों को 135 करोड़ रुपये की पहली किश्त किसानों के खाते में भेजा जाएगा। इससे किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी और अपने खरीफ फसल की तैयारी में लग जाएंगे।इस अवसर पर यहाँ उपस्थित किसानों एवं कांग्रेस जनों ने भुपेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए अपना उपस्थिति दिए। प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व लोक सभा प्रत्यासी-रवि शेखर भारद्वाज,विवेक सिसोदिया, न.का.कमेटी.जिला प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी,रमेश पैग़वार, रफीक सिद्दीकी,अतीक कुरैसी,आकाश तिवारी,बसंत अग्रवाल,नारायण खंडेलिया,अजय निर्मलकर,पवन कश्यप,परमेश्वर निर्मलकर, चन्द्रा,मनोज बसंत बाराद्वार, विपिन देवांगन,आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
*उक्ताशय की जानकारी जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि-अनिल रत्थुराम चन्द्रा ने दिया ।।*

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ