भोपाल मध्यप्रदेश सहित देशभर में मानसून सुस्त हो गया है। जून जहां मानसून में भीगा रहता था, दो दिन से वह भी तप रहा है। मंगलवार को भोपाल में पारा सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 36.9 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले यहां 12 जून को यही तापमान था।
वहीं ग्वालियर में लू जैसे हालात रहे। यहां 44 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर देश का चौथा गर्म शहर रहा, जबकि राजस्थान का गंगानगर 45.8 डिग्री पारे के साथ सबसे ज्यादा तपा। दूसरे नंबर पर राजस्थान का ही चुरू रहा तो तीसरे पर बीकानेर। दिल्ली भी 43 डिग्री तापमान में तपा।
आगे क्या : दो-तीन दिन बाद ही हल्की बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। थोड़ी बहुत नमी है तो तापमान बढ़ने पर लोकल सिस्टम के डेवलप होने से कुछ जगह मामूली बारिश हो सकती है।
हर घंटे एक डिग्री से ज्यादा बढ़ा पारा, 10 घंटे में 12.9 डिग्री चढ़ गया
मंगलवार को तीखी धूप चटकने से भोपाल में सुबह 5:30 बजे के बाद से दोपहर 3:30 बजे तक हर घंटे तापमान में 1 डिग्री से ज्यादा का इजाफा हुआ। इन 10 घंटे में तापमान 12.9 डिग्री बढ़ गया था। सोमवार के मुकाबले भी दिन के तापमान में 1.7 डिग्री का इजाफा हुआ। इस वजह से लोग उमस से भी बेहाल रहे।

0 टिप्पणियाँ