ग्वालियर - ग्वालियर में मंगलवार दोपहर सड़क पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई। आग चंद सेकेंड में पूरी कार में फेल गई। कार सवार दंपति आग में घिर गए। कार में आग लगी देख आसपास के लोग पहुंचे और कांच फोड़कर दंपति को बाहर निकाला।
इसी समय सूचना मिलते ही DIAL 100 भी पहुंच गई। पुलिस जवानों ने तत्काल दमकल दस्ते को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची कार जल चुकी थी। इसके बाद भी फायर ब्रिगेड ने पानी फायर कर आग पर काबू पाया। घटना मंगलवार सुबह की है। हादसे में कोई भी घायल नहीं है। न ही कोई शिकायत की गई है।
गोला का मंदिर थाना में रहने वाले बृजेन्द्र सिंह परिहार निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। मंगलवार सुबह वह अपनी कार में पत्नी के साथ शिवपुरी के लिए निकले थे। वहां उन्हें मंगलवार शाम एक शादी समारोह में शामिल होना था। मंगलवार सुबह से ही गर्मी तेज थी। कार बृजेन्द्र ही ड्राइव कर रहे थे। अभी वह ग्वालियर शहर से निकलकर आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शीतला माता मंदिर तिराहा पर पहुंचे ही थे। तभी अचानक कार में आग लग गई। कुछ ही पल में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। यह देखकर बृजेन्द्र ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन जब तक उनकी तरफ का गेट आग पकड़ चुका था। इसके बाद उन्होंने पत्नी की तरफ से गेट खोलने का प्रयास किया तो वहां भी आग लग चुकी थी। हाईवे से गुजर रहे वाहनों ने यह हाल देखा तो तत्काल मदद की। पुलिस को सूचना देने के साथ ही कार का कांच फोड़कर गेट अनलॉक किया। दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची दंपति को लोग बचा चुके थे और कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर पानी फायर कर काबू पाया।
जरा सी देरी हो जाती तो गंभीर हो सकती थी घटना
- स्पॉट पर पहुंची बेला की बावड़ी पॉइंट की DIAL 100 में पदस्थ आरक्षक रविकांत, अवधेश राजपूत तथा पायलट (चालक) रवि झा ने बताया कि यदि समय रहते आग में घिरे दंपति को बाहर नहीं निकाला जाता तो घटना बहुत गंभीर हो जाती। किसी की जान पर भी बन आती।
कैसे लगी आग
- यह कोई नहीं बता पा रहा है कि कैसे लगी आग। दमकल दस्ते ने जरूर प्रारंभिक जांच के बाद आशंका जताई है कि इंजन के गर्म होने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग फैली है। जिसने बाद में भयानक रूप धारण कर लिया।

0 टिप्पणियाँ