Music

BRACKING

Loading...

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर चांपा द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

 


चांपा:-*

*शिक्षक अभिलेख काल्विन जी का  दो-दो बार 100 दिनों से अधिक उल्लेखनीय योगदान के लिए किया गया आत्मीय अभिनंदन।*

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*राष्ट्रहित, शिक्षक हित एवं छात्र हित सर्वोपरि की भावना को लेकर गठित  ख्यातिलब्ध संगठन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर चांपा के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन चांपा स्थित पुरुष प्रतीक्षालय कक्ष में कोरोना योद्धा सम्मान, आनलाईन कक्षा एवं मोहल्ला कक्षा संचालन में अनवरत योगदान, सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ।*

*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर चांपा द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश संयोजक मनोज तिवारी जी मुख्य अतिथि के रूप में मंचस्थ थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश महामंत्री हरिराम जायसवाल एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भुनेश्वर देवांगन कार्यक्रम के अध्यक्ष जांजगीर चांपा जिला ईकाई के अध्यक्ष धन्य कुमार पांडेय मंच पर उपस्थित थे।*

*कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजन वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नवगठित जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों का परिचय कार्यक्रम संचालक रविंद्र द्विवेदी के द्वारा किया गया।*

*इसके पश्चात छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के मंचस्थ विभूतियों के कर कमलों से वैश्विक महामारी के दौरान कोविड-19 के तहत अनवरत सेवा कर्तव्य निर्वहन के लिए शिक्षक साथियों को कोरोना योद्दा सम्मान प्रदान किया गया।*

*जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रथम कोरोना महामारी  एवं द्वितीय संक्रमण काल के दौरान अनवरत 100 दिनों से अधिक समयावधि तक निष्ठा पूर्वक कोरोना वारियर्स के रूप में कर्तव्य निर्वहन करने के लिए महान शतक वीर, कर्मवीर ऊर्जावान शिक्षक साथी अभिषेक काल्विन जी को कोरोना योद्दा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।*

*इस अवसर पर जिला इकाई जांजगीर चांपा के सचिव विजय  थवाईतजी के द्वारा स्वरचित काव्य रचना का वाचन कर कोरोना योद्दा अभिषेक काल्विन जी को समर्पित किया गया।*

*आयोजन अवसर पर मुख्य अभ्यागतों के द्वारा कोरोना योद्दा के रूप में विजय थवाईत,रविंद्र द्विवेदी, राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक,प्रदीप श्रीवास, नवनीत पटेल,नूतन पटेल,आशीष सिंह, होमेश्वर करियारे, सोहन साहू,सनद वर्मा,  रामकुमार सोनी , इतवारी लाल साहू , संतोष चंद्रा,स्वास्थ्य विभाग से लंबे समय से सेवा दे रहे पूरनचंद खूटे, श्रीमती सरोजनी गौर , हरप्रसाद बंजारे , श्रीमती शबनम बरजो एवं इसके साथ ही मोहल्ला कक्षा एवं ऑनलाइन कक्षा संचालित करने वाले शिक्षिका श्रीमती राधा चौहान, शीला उइके,नाज़नीन खान, अमिता सावरकर,पूर्णिमा शुक्ला, अर्चना तिवारी, सरोजिनी सोनी, श्रीमती गायत्री सहित नगर के 48 शिक्षक/शिक्षिकाओं को कोरोना योध्दा सम्मान के तहत ‌पुष्प गुच्छ ,मेडल ,पेन ,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

*कोरोना योद्दा सम्मान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ से पधारे पूर्व प्रदेश संयोजक मनोज तिवारी, जिला जांजगीर चांपा अध्यक्ष धन्य कुमार पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष भुनेश्वर देवांगन ने अपने उद्बोधन में सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण साथियों के जज्बे,हौसले एवं साहस,संघर्ष को नमन करते हुए शुभाशीष, बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए। कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन रविंद्र द्विवेदी शिक्षक  के द्वारा किया गया।*

 *समस्त अभ्यागतों, शिक्षकों, स्वास्थ्य, कृषि विभाग के कर्मचारी साथियों एवं रेलवे प्रशासन चांपा के द्वारा आयोजन हेतु अनवरत सहयोग प्रदान किये जाने हेतु आभार प्रदर्शन जिला सचिव विजय थवाईत के द्वारा किया गया।*

*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर चांपा के द्वारा करोना योद्धा सम्मान प्रदान किए जाने पर सभी शिक्षक साथी स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के कर्मचारी गणों में हर्ष की लहर व्याप्त है। सभी ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की सराहना की है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ