- महिला कांग्रेस ने बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
डीजल शतक लगाने तैयार है तो पेट्रोल पहले ही 100 के आंकड़े को पार कर 111 पर पहुंच गया। गैस सिलेंडर 1000 का होने जा रहा है।सब्सिडी ना के बराबर है, खाने के तेल का दाम भी आसमान छू रहा है। ऐसे में कैसे घर गृहस्थी चलाएं और कैसे दुकानदारी हो। इस बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस द्वारा माधव चौक चौराहे पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार को एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष इंदु जैन के नेतृत्व में आयोजित हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी करते हुए गुरुवार सुबह 11 बजे इंदु जैन ने कहा कि आखिर कब तक महंगाई की मार आम नागरिक झेले। कोरोना संक्रमण के चलते वैसे ही लोग बेरोजगार हो गए हैं, ऊपर से कमाई का साधन खत्म हो जाने से आम आदमी की कमर टूट गई है। सरकार ने महंगाई रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। जिसके कारण डीजल पेट्रोल के साथ-साथ गैस सिलेंडर के दाम 1000 पर पहुंच गया है।और तो और खाद्य तेल की कीमतें भी आसमान को छू रही है। अब आम आदमी का घर इस महंगाई के दौर में कैसे चले।सरकार ना तो महंगाई रोकने के लिए कोई प्रयास कर रही और ना ही आम आदमी को कोई राहत दे रही।
ऐसे में बार-बार महंगाई की मार झेल रहा आम आदमी बुरी तरह से परेशान है ।और गृहणियों की हालात भी बदतर है। इसी के चलते महिला कांग्रेस द्वारा माधव चौक चौराहे पर पहले 20 मिनट का धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु जैन ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में विरोध जताते हुए कहा कि अभी तो यह शुरूआत है। अगर महंगाई कम नहीं की गई तो समस्त महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इस प्रदर्शन में राजकुमारी खान शहर अध्यक्ष, शिल्पी राठौर, राजकुमारी शर्मा, शिवानी राठौर, राजकुमारी जाटव, गीता खटीक , विनीता भरत लखन, संगीता खत्री, भावना अहिरवार, प्रियंका , मुन्नी राजा परमार, हरीश खटीक , नफीसा , सावना, राधा कुशवाह, संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा इत्यादि कई कॉंग्रेस जन उपस्थित हुए ।

0 टिप्पणियाँ