Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वारा जहरीली अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ओमनी कार एवं ढक्‍क्‍न पैक करने की मशीन की जप्‍त

 



पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुभाषपुरा द्वारा 65 लीटर जहरीली शराब तथा एक ढक्कन पैक करने की मशीन एवं ढक्‍क्‍न करीबन 1140 के साथ दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया। 


थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोहना तरफ से सिल्‍वर कलर की एक ओमनी कार में जहरीली अवैध शराब बेचने के लिए लाई जा रही है, उक्‍त सूचना पर से थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा एसडीओपी शिवपुरी श्री दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ थाने के सामने चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान एक सिल्‍वर कलर की एक ओमनी कार आते दिखी जिसे रोककर चैक किया गया तो उसमें 65 लीटर जहरीली ओ.पी. भरी हुई तथा एक लोहे की शराब क्‍वार्टर ढक्‍क्‍न पैक करने की मशीन एवं देशी प्‍लेन शराब क्‍वार्टर के करीबन 1140 ढक्‍कन एवं एक ओमनी कार को विधिवत जप्‍त कर दोनों आरोपियों  के विरूद्ध अपराध धार 34 (2), 49 ( क ) आबकारी एक्‍ट के तहत कार्यवही की गई।


उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी  सुभाषपुरा उनि अरविंद चौहान, सउनि आशीष खन्‍ना, कार्यवाहक सउनि लक्ष्‍मीनारायण शर्मा, आरक्षक नरेन्‍द्र धाकड़, रामपाल जाट, देवेन्‍द्र मीणा, राजकुमार गुर्जर, परमचंन्‍द्र एवं आरक्षक चालक सोनू गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ