Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के 37 विद्यार्थियों का जया हिन्द इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में चयन, संस्थान में हर्ष का माहौल


 


यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के 37 विद्यार्थियों का जया हिन्द इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में चयन, संस्थान में हर्ष का माहौल


यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT), आरजीपीवी शिवपुरी के लिए यह अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि संस्थान के कुल 37 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्था Jaya Hind Industries Private Limited में कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ है। चयनित विद्यार्थियों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के 23 छात्र एवं इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा के 14 छात्र शामिल हैं।


यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, तकनीकी दक्षता एवं संस्थान में उपलब्ध शैक्षणिक और प्रशिक्षण वातावरण का प्रत्यक्ष परिणाम है। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के विभिन्न चरण आयोजित किए गए, जिनमें UIT शिवपुरी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।


कंपनी परिचय:

Jaya Hind Industries Private Limited की स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी और यह भारत की पहली एल्युमिनियम डाई कास्टिंग फाउंड्री है। कंपनी को डाई कास्टिंग उद्योग में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव प्राप्त है। यह हाई प्रेशर डाई कास्टिंग, ग्रैविटी डाई कास्टिंग, डाई कास्टिंग टूल मैन्युफैक्चरिंग तथा ऑटो और नॉन-ऑटो कंपोनेंट्स के निर्माण में विशेषज्ञ है। जया हिन्द इंडस्ट्रीज भारत की अग्रणी डाई कास्टिंग कंपनियों में से एक है, जो वैश्विक OEMs को इंजन एवं ट्रांसमिशन के महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की आपूर्ति करती है।


इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी (TPO) श्री प्रियंक लोहिया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल भविष्य में भी इसी प्रकार और अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आमंत्रित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि संस्थान के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।


वहीं संस्थान के निदेशक डॉ. एस. के. धाकड़ ने भी चयनित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे परिणाम संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन को दर्शाते हैं।


यह उपलब्धि UIT आरजीपीवी शिवपुरी के बढ़ते हुए प्लेसमेंट रिकॉर्ड को सशक्त बनाती है और भविष्य में और अधिक औद्योगिक सहयोग की संभावनाओं को मजबूत करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ